गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
भोपाल में गणतंत्र दिवस बढ़े हर्षोल्लास व् धूमधाम से संपन्न हुआ ,मध्य प्रदेश के राज्यपाल महोदय श्री लालजी टंडन द्वारा परेड की सलामी ली गयी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया एवं स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
शौर्य स्मारक 3 वर्षगांठ समारोह
भोपाल, आज से तीन वर्ष पूर्व  सैन्य पराक्रम के प्रदर्शन के उद्देश्य से ये स्मारक का निर्माण किया गया है.  इस अवसर पर सुप्रशिध गायिका ऋचा शर्मा ने गीतों की प्रस्तुति दी.
Image
फेसबुकिया समीक्षक न बनें ?
प्राया; देखने में आ रहा है कि आजकल फेसबुक पर कोई पोस्ट डाली जाती है चाहे वह सत्य हो या न हो फेस्बुकिया ग्रुप के सभी सदस्य अपना अपना अभिमत देना प्रारम्भ कर देते हैं। हर सदस्य यह सोचता है कि कहीं मैं अपनी बात कहने मैं पीछे न जाऊँ। और इसी जल्दबाजी में उस पोस्ट की कोई अधिकृत सत्यता न होने से उपहास के प…
सफलता मात्र विचारों से प्राप्त नहीं होती।
जीवन में प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्य में सफल और महान होना तो चाहता है,परन्तु वह सफलता के लिए जितनी मेहनत और कार्य की आवश्कयता रहती है वह नहीं करता है। सफलता की शुरुआत करने के लिए महान होने की जरुरत नहीं है पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,सफलता मात्र विचार करने से नहीं मिलती। उठो जागो और जोश…